Ep 11 Ghazab Ho Gaya | अब इंसान भी रोबोट की तरह अपने कानों को अलग कर सकता है ?

खबरों की भीड़ में कई खबरें ऐसी होती हैं जो खो जाती हैं लेकिन वो खबरें भी होती हैं जरूरी.... ऐसी ही खबरों की सीरीज लेकर आए हैं हम अजब गजब.... आज शुरुआत करेंगें एक ऐसी खबर से जो हैरान कर देने वाली है... आपने कार को मॉडिफाई कराते देखा होगा.... बाइक को मॉडिफाई कराते देखा होगा लेकिन क्या कभी सुना है कि कोई शख्स अपने शरीर को ही मॉडिफाई करा ले... जर्मनी के शख्स ने पिछले 13 साल में अपने शरीर पर 17 मॉडिफिकेशन कराएं... और इसके लिए ₹5.8 लाख खर्चे हैं... मॉडिफिकेशन ऐसी की आपके होश उड़ जाएंगे.... शख्स ने अपने दोनों कान निकलवा दिए.... और अपने कान को एक जार में रखता है... इतना ही नहीं अपने माथे, कलाई और हाथ के पिछले हिस्से में इम्प्लांट डलवाए हैं।

2356 232