Ep 9 Ghazab Ho Gaya | CORONA VACCINE से पहले ही मिला ऐसी जीव जो वायरस को खाता है |
गाजियाबाद में कुछ ऐसा ही हुआ... 2 मवेशी चोरी कर भागे... आरोपियों को डर था कि कहीं वो पकड़े ना जाएं इसलिए वो सीधे अपनी कार को लेकर रेलवे पटरी पर चढ़ गए और गाड़ी लेकर भागने लगे... कुछ दूर तक कार दौड़ी फिर ट्रैक पर फंसकर गाड़ी आगे न बढ़ पाने पर कार से उतरकर एक आरोपित फरार हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने दबोच लिया और जमकर धुनाई की...वहीं, दोपहर 2.55 बजे दिल्ली जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस आई तो चालक ने समझदारी दिखाते हुए रेलवे ट्रैक पर भीड़ देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाए।... इस सीन को देखकर लोगों को फिल्म प्यार तो होना ही था का एक दृश्य याद आ गया...