Ep 8 Ghazab Ho Gaya | 93 साल की दादी ने इस तरह से डांस कर बर्थडे को किया सेलिब्रेट |
खबरें की भड़ी में कुछ ऐसे खबरें होती हैं जो गुम हो जाती हैं... लेकिन वो खबरें भी होती है खास... आज अजब गजब में आपको दिखाते हैं एक पार्षद की कहानी... महाराष्ट्र के एक पार्षद के लिए 4 साल की पार्षदी में कुछ भी नहीं बदला. वह आज भी भुट्टे का ठेला लगाते हैं और उससे जो आमदनी होती है, उससे घर का खर्च चलाते हैं... वाशिम जिले के कारंजा शहर के रहने वाले ये पार्षद 4 साल पहले भारिप बहुजन महासंघ पार्टी की ओर से नगरनिगम का चुनाव जीतकर पार्षद बने. चांद शाह पिछले 10 साल से हाथ गाड़ी पर भुट्टे तो कभी चने बेचकर अपना घर चला रहे हैं...