Ep 5 Ghazab Ho Gaya | ऐसी खबरें जिन्हें देखे बिना यकीन नहीं होगा !
ये खबरें बाकी खबरों से ज़रा हटके हैं... शुरुआत करते हैं जोधपुर की एक अनोखी खबर से... देखिए घोड़े पर सवार इस लड़की को...इस युवा घुड़सवार का नाम साईमा सैयद है... घुड़सवारी में साईमा ने कमाल किया है... इन्होंने 80 किलोमीटर की एंड्रयूरेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है... इसी के साथ वो वन स्टार राइडर भी बन चुकी हैं...साथ ही देश की पहली ऐसी महिला घुड़सवार भी बन गई हैं, जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया है...