Ep 8 TOP 5 | IRAN का Nuclear कार्यक्रम कौन करेगा Control?| India-Nepal- China| Corona Updates
यूरोपियन ताकतें ईरान की नई परमाणु योजनाओं को थामने की कोशिश कर रही हैं. जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन मिलकर ईरान को 2015 में हुई न्यूक्लीयर डील के वॉयलेशन्स से रोकने के प्रयास कर रहे हैं. इन यूरोपीय देशों का कहना है कि ईरान के सिविल परमाणु कार्यक्रम पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी ने कहा कि ईरान ने जानकारी दी है कि वो यूरेनियम मेटल के प्रोडक्शन के लिए इक्युपमेंट्स इंस्टॉल कर रहा है. साथ ही ईरान ने कहा है कि वो संवर्धित यूरेनियम फ्यूल की क्वालिटी सुधारने पर रिसर्च करेगा