Ep 1 TOP 5 | ITALY में भारत के खिलाफ प्रदर्शन!

अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने आते ही भारतीय कामगारों और उनके परिवारों  के लिए एक बड़ा तोहफ़ा दिया है.  जो बाइडेन ने H1B वीजा धारक कामगारों को बड़ी खुशखबरी दी है..बाइडेन प्रशासन ने एक अहम फैसले में एच1बी वीजा धारक कर्मचारियों के एच-4 वीजाधारक जीवनसाथियों को काम जारी रखने की अनुमति प्रदान कर दी है.. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में एच1बी धारक कर्मचारियों के जीनसाथियों को ये डर बना हुआ था कि न जाने अमेरिका में चार वर्ष बिताने के बाद वो काम कर पाएंगे या नहीं.अब बाइडेन प्रशासन के इस निर्णय से उन आशंकाओं पर विराम लग गया है.  पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपने शासनकाल में एच1बी वीजाधारकों के जीवनसाथियों को अमेरिका में काम करने की अनुमति संबंध कानून पारित किया गया था.

2356 232