India Brahmos-NG missile

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको बताउंगी भारत की उस ताकतवर मिसाइल के बारे में जिसे दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल माना जाता है । जी हां, इस मिसाइल का नाम है ब्रह्मोस मिसाइल । भारत के पास इस मिसाइल के तीनों वर्जन हैं, यानि कि जमीन से दागी जाने वाली, आसमान से दागी जाने वाली और समंदर से दागी जाने वाली । इसे भारत और रूस ने मिलकर बनाया है और इसलिए इसका नाम दोनों देशों की नदियों ब्रह्मपुत्र और मस्कवा के नाम पर रखा गया है । इस मिसाइल के बारे में सब जानते हैं कि ये सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है और इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक है, ये न्यूक्लियर वॉरहेड भी ले जा सकती है, लेकिन भारत ने ब्रह्मोस को और ज्यादा ताकतवर और एडवांस बना लिया है, नई मिसाइल का नाम रखा है ब्रह्मोस-NG मिसाइल । NG का मतलब है नेक्स्ट जेनरेशन । ब्रह्मोस-NG मिसाइल वजन में हल्की और छोटी है, ब्रह्मोस-NG मिसाइल का वजन 1.6 टन है और इसकी लंबाई 6 मीटर है...वहीं ब्रह्मोस मिसाइल का वजन 3 टन और लंबाई 9 मीटर है । छोटी और वजन में कम होने से एक फाइटर एयरक्राफ्ट तीन ब्रह्मोस मिसाइल ले जा सकता है और उन्हें अलग-अलग 3 टारगेट पर दाग सकता है । हाई एल्टीट्यूड पर ब्रह्मोस-NG बेहद कारगर मानी जा रही है क्योंकि ब्रह्मोस मिसाइल पहले ही स्टीप डाइविंग में माहिर मानी जाती है, 90 डिग्री के कोण पर पहाड़ों पर दुश्मन के बंकर नष्ट कर सकती है । इस नेक्स्ट जेनरेशन ब्रह्मोस मिसाइल की स्पीड 3.5 मैक यानि आवाज की रफ्तार के साढ़े 3 गुना तेज ये चलती है और इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक है...ये मिसाइल दुश्मन के एयर डिफेंस और मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सकती है...

2356 232

Suggested Podcasts

The Ringer

Audioboom Studios

UBNGO Podcast Studio

Erin Hosier, Matthew Phillp and Elizabeth Thompson

Gateway Church

KUOW News and Information

Ross James

Pratyush Tripathi