Google Magic Editor
Here’s an episode that will keep you waiting for the next one. Tune in now! गूगल की सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस इस बार थोड़ी अलग रही. जहां बीते सालों में कंपनी का फोकस एंड्रॉयड के नए वर्जन पर होता था, वहीं इस बार फोकस हार्डवेयर और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर ज्यादा रहा. कंपनी ने एक साथ तीन डिवाइस लॉन्च किए. इसके साथ अपने AI चैटबॉट Google Bard AI को भी सभी के लिए उपलब्ध करा दिया. इसके अलावा कंपनी ने सॉफ्टवेयर से जुड़े भी कई नए फीचर्स का ऐलान किया है.