"GANGSTERS OF DELHI" Vimal Kaushik - कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब, राजस्थान और देश के कई राज्यों में आजकल सबसे ज्यादा चर्चित नाम है लॉरेंस बिश्नोई। कौन है लॉरेंस बिश्नोई?गैंगस्टर्स ऑफ दिल्ली की इस कड़ी में सुनिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बारे में। कहां से चलती है लॉरेंस बिश्नोई की गैंग? आखिर पंजाब के लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग का क्या संबंध है? महज 28 साल की उम्र के लड़के ने देश के पांच बड़े राज्यों में कैसे इतनी दहशत जमा ली? दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद लॉरेंस बिश्नोई आखिर कहां का रहने वाला है ?  लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान को क्यों और क्या धमकी दी? लॉरेंस बिश्नोई के अपराध जगत में आने की पूरी कहानी सुनिए विमल कौशिक से सिर्फ पॉडकास्ट 24 पर।पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।

2356 232