Sukesh Ranjan- राजनीतिक किस्से, मेरे हिस्से।
राजनीतिक किस्सों की पहली कड़ी में सुकेश रंजन बता रहे हैं वो किस्सा जिसमें बीजेपी की टॉप लीडरशिप हवाई जहाज से सफर करते हुए एयर टर्बुलेन्स में फँस गयी थी। बात 2007 की है। सुकेश रंजन और उनके साथी पत्रकार चार्टर प्लेन से बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ दिल्ली से कर्नाटक तक का सफर कर रहे थे। मामला था कर्नाटक में पहली बार बीजेपी की सरकार के शपथ ग्रहण का। फिर क्या हुआ जानिये सुकेश रंजन की जुबानी।