Episode 96
दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर इस बार काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा है। वैसे तो हर साल भारत की कोई न कोई फिल्म ऑस्कर के लिए नामांकित होती है । किन्तु जब भारत ऑस्कर अपने नाम करता है तब ये स्वर्णिम इतिहास में लिखा जाने वाला पल होता है। बता दें, कि इस बार भारत ने दो ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किया है। इस कड़ी में जहां एक ओर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के सुपरहिट गाने नाटू- नाटू को बेस्ट ओऱिजनल गाने के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला है। तो वहीं फिल्म The Elephant Whisperer को Best Documentary है।