Episode 89
हर साल 8 मार्च को 'अंतराष्ट्रीय महिला दिवस ' मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की परिकल्पना सबसे पहले क्लारा जे़टकिन ने की थी । इसके लिए साल 1910 में डेनमॉर्क की राजधानी कोपेनहेगन में कामकाजी महिलाओं ने एक अंतराष्ट्रीय कान्प्रेंस के बीच अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का सुझाव दिया था।