Episode 51
इस बार जो 22 तोपों की सलामी दी गयी है ∣ वो पूरी तरह से स्वदेशी है ∣ पहले ब्रिटिश 25 लोढ़ा तोप का इस्तेमाल किया जाता था ∣ किन्तु इस बार 105 एमएम वाली भारतीय तोपों का इस्तेमाल किया गया है ∣ इसके अलावा इस बार झांकियों का मुख्य केन्द्रबिंदु नारी शक्ति था ∣ इसमें विशेष रूप से महाराष्ट्र , केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और त्रिपुरा ने नारी शक्ति तथा महिला सशक्तिकरण पर झांकी निकाली थी ∣