Ep 19 Corona Vaccine - भारत में लगने वाली वैक्सीन में सबसे बेस्ट कौन? कैसे बनी है तीनों वैक्सीन ?

कोरोना की दूसरी लहर के बीच देशभर में वैक्सीनेशन का काम भी जारी है...कोरोना पर काबू पाने के लिए पूरी आबादी को वैक्सीनेट करने की दिशा में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाने की शुरूआत हो गई है....लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन डोज के अभाव में एक-दो दिन में शुरूआत होने की बात कही जा रही है। पर जो वैक्सीन इस्तेमाल हो रही है या लगने वाली है, उसके बारे में जानना भी जरूरी है। कौन-सी वैक्सीन ज्यादा बेहतर है- कोवीशील्ड या कोवैक्सिन? या फिर तीसरी रूसी वैक्सीन- स्पुतनिक V....यह तीनों ही वैक्सीन भारत के कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में शामिल अब से शामिल होने को है.

2356 232