Ep 14 Corona triple mutant - अपने आप खत्म हो गया कोरोना का ट्रिपल म्यूटेंट वायरस !

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का आतंक करीब 1 महीने से जारी है.....लेकिन कोरोना का प्रकोप अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है....रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज हो रहे हैं, पिछले 24 घंटो में 4 लाख से ज्यादा केस रिकॉर्ड किए गए और चार हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.. इस बीच कोरोना के दोहरे म्यूटेशन के बाद तीसरे म्यूटेशन के नए प्रकार ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी थी.....पर अब इस ट्रिपल म्यूटेशन वाले वेरिएंट के बारे में ये खबर आपकी मुश्किलों को थोड़ा कम कर सकता है.....भारतीय वैज्ञानिकों का मानना है कि ट्रिपल म्यूटेशन वाले वेरिएंट जिस वायरस को B. 1.1. 618 के नाम से भी जाना जाता है ये अब लगभग खत्म हो चुका है.

2356 232