Ep 8 CORONA MEDICINE - भारत में एक और दवा को मिली मंजूरी, क्या है इस नई दवा को लेकर दावे ?
कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं और जिस रफ्तार से दवाइयों और ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है उससे डर सा लगने लगा है.... देश में कोरोना को लेकर खौफ है और साथ व्यवस्थाओं को लेकर गुस्सा लेकिन इसी बीच एक राहत वाली खबर भी आई है... ऐसी खबर जिससे कोरोना को हराने में और डर को दूर करने में काफी मदद मिलेगी.