Ep 6 Corona Case - कोरोना की रफ्तार धीमी! पिछले 6 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में इस वजह से आई कमी ।

देश में कोरोना महामारी से हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है....ऑक्सीजन, दवाएं और अस्पतालों में बेड्स की कमी भी देखने को मिल रही है...लेकिन इन सब के बीच एक अच्छी खबर आई है...कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए लॉकडाउन और कहीं आंशिक लॉकडाउन भी लगाया गया है। इन सब का फायदा भी देखने को मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना के रोजाना केस में कमी के साथ पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखी जा रही है। पिछले 6 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में 5.6% की गिरावट दर्ज की गई। 9 मई को पॉजिटिविटी रेट 24.9% थी। यानी हर 100 टेस्ट में करीब 25 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही थी। यह आंकड़ा 14 मई को 19.3% रह गया। अब हर 100 टेस्ट में 19 या 20 संक्रमित ही मिल रहे हैं। रोजाना केसों में भी 11% तक की कमी देखी गई। 9 मई को देश में 3.66 लाख संक्रमित मिले थे, यह 14 मई को 40 हजार घटकर 3.26 लाख पर आ गया।

2356 232