Unique And Good Initiative By Darbhanga DM DMCH Covid Bulletin App

Covid Bulletin App से घर बैठे मिलेगी कोरोना के मरीज की जानकारी, जानें दरभंगा DM की अनोखी पहल.DMCH Darbhanga Covid Bulletin App क्या है?दरभंगा जिला के डीएम त्याग राजन ने Covid Bulletin app के नाम से एक ऐप की शुरुआत की है। इस एप्प के द्वारा दरभंगा शहर को लोगों को जानकारी मिलेगी।इस ऐप को पूर्व सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी के नेतृत्व में विकसित किया गया है।वर्तमान सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया एवं आईटी सेल दरभंगा द्वारा इसे प्ले स्टोर पर डाला गया है।Covid Bulletin app को एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को खोलने के बाद डीएमसीएच में भर्ती होने के दौरान मरीज के जिस मोबाइल नंबर को रेजिस्टर्ड कराया है, उस मोबाइल नंबर को डालना होगा।इस ऐप से (कोविड-19) कोरोना के मरीज के भर्ती होने के समय से लेकर अभी तक के स्वास्थ्य स्थिति की दैनिक जानकारी मिल सकेगी।ये भी पढ़ें :DMCH Darbhanga Covid Bulletin App कैसे डाउनलोड करें?अगर आप के किसी परिजन का इलाज दरभंगा DMCH हॉस्पिटल में चल रहा है। तो उनकी जानकारी के लेने के लिए ये एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।एप्प डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।Post Link: https://technicalmitra.com/dmch-darbhanga-covid-bulletin-app/

2356 232