कोरोना वायरस से बचाव के मास्क का इस्तेमाल कैसे करें? १० टिप्स | Technical Mitra
कोरोना वायरस से बचाव के मास्क का इस्तेमाल कैसे करें? १० टिप्स आप सभी ने बहुत लोगों को ये कहते हुए सुना होगा की कोरोना वायरस को रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. और ये बात सही भी है, ऐसा इसलिए क्यूंकि यदि आप मास्क का इस्तेमाल करते हैं तब आपको COVID-19 होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है. वहीँ लेकिन लोगों को ये जरा से भी मालूम नहीं है की आखिर वो कोरोना वायरस के मास्क का इस्तेमाल कैसे करें ? केवल मास्क पहन लेने से ये मुमकिन नहीं की आपको कोरोना वायरस से और खतरा नहीं है. बल्कि आपको ये जरुर से जानना होगा की आपको मास्क का सही इस्तेमाल और साथ में कुछ जरुरी जानकारी के विषय में जानना और समझना होगा. ऐसे में आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को कोरोना वायरस के लिए मास्क का सहही इस्तेमाल कैसे करें के विषय में वो सभी जानकारी प्रदान करूँ यहाँ पर हम जानेंगे की आखिर कैसे आप कोरोना वायरस के लिए मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें शामिल है उस मास्क को लगाना, उसे take off करना और साथ में मास्क को कैसे dispose करना.