Ep 11 Ghazab Ho Gaya | लड़ाई में सांप को खा गया सांप, भालू के बच्चों की बॉक्सिंग का Video Viral
ये ख़बरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं महाराष्ट्र के सांप वाले वायरल वीडियो से... जहां सांप सांप को ही खा गया...सांप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है... मेक्सिको में ड्रग स्मगलर्स अपने विमान में कोकेन ले जा रहे थे, लेकिन जब मिलिट्री के विमान ने उनका पीछा करना शुरू किया तो ड्रग स्मगलर्स ने अपने जेट की हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई. उसके बाद कोकेन से भरे उस विमान में आग लगा दी... सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है.... जिसमें देखा जा सकता है कि भालू के बच्चे पहले एक दूसरे के साथ मस्ती करते हैं फिर लड़ने लगते हैं...देखें वीडियो