Ep 12 Ghazab Ho Gaya | झरने वाला कोविड अस्पताल, कहां लुटेरों ने धमाके से उड़ाया ATM?
ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं अनोखी और हैरान कर देने वाली भी हैं... शुरुआत करते हैं चीन से... चीन ने बारिश का कहर ऐसा बरपा है कि उसे अपने बांध को धमाके से उड़ाना पड़ा... चीन ने धमाके से एक झटके में दुनिया का सबसे बड़ा बांध उड़ा दिया... चीन को भयंकर बाढ़ के दबाव को कम करने के लिए ये फैसला लेना पड़ा... यांग्त्ज़ी नदी की सहायक चूही नदी पर बने इस शक्तिशाली बांध को विस्फोटक से उड़ाया गया... लगातार बारिश की वजह से यहां कई नदियों का जल स्तर सामान्य से बहुत ज्यादा बढ़ गया है और डैम का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा था... पहले डैम के फ्लडगेट खोले गए थे लेकिन लगातार बढ़ता डैम का जलस्तर आगे के लिए बड़ा खतरा बन सकता था, जिसे देखते हुए पहले ही इसके दवाब को कम करने का फैसला लिया गया...