Ep 10 Ghazab Ho Gaya | कहीं बर्फ का पहाड़ हुआ गुलाबी तो कहीं Corona कपड़ों की धूम!

ये खबरें बाकी ख़बरों जरा हटकर हैं... शुरुआत मध्य प्रदेश की खबर से करते हैं जहां 9वीं के एक छात्र ने लॉकडाउन में कमाल कर दिया... अक्षय नाम के इस छात्र ने साइकिल को बाइक में बदल दिया वो भी अपने दिमाग और कबाड़ से मिले सामान का जुगाड़ लगाकर... अब ये पेट्रोल से चलने वाली साइकिल हो गई... देखिए कैसे बाइक की तरह आवाज करती हुई चल रही है...एक तरफ जहां कोरोना से दुनिया खौफ खा रही है तो वहीं गुजरात के सूरत में गजब का नजारा देखने को मिला... यहां एक मिल में कोरोना के प्रिंट वाले कपड़े और साड़ियां बनाई जा रही हैं... मिल वालों के मुताबिक 12 अलग-अलग कोरोना रंगों में कपड़े प्रिंट हो रहे हैं... इनका मानना है कि लोग इन्हें पसंद करेंगे ये कपड़े डराएंगे नहीं बल्कि कोरोना से लड़ने की हिम्मत देंगे...कर्नाटक के काबिनी जंगल में घूमते एक ब्लैक पैंथर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है... इस तस्वीर पर एक यूज़र ने लिखा, "केवल असली भारत में बघीरा ज़िंदा हो सकता है, जैसे 'जंगल बुक' में हुआ था!" अन्य ने लिखा, "एक सेकेंड के लिए मुझे लगा ये ऐनिमेटेड है...

2356 232