Ep 3 Ghazab Ho Gaya | सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर नेताजी बुरे फंसे !
खबरों की भीड़ में कुछ ऐसी खबरें होती है गुम हो जाती हैं लेकिन उनमें से कुछ खबरें होती है बिलकुल हटकर... आज अलग तरह की खबरों की सीरिज में शुरुआत करते हैं लॉकडाउन की खबरों के साथ... बिहार में लॉकडान है क्योंकि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं... अब ऐसी स्थिति में भी कुछ ऐसे लोग है जो मानने को तैयार ही नहीं है... ऐसे में पुलिस ने सख्ती की और इस दौरान बाइक सवार, साइकिल सवार और अन्य लोगों की जहां पुलिस ने पिटाई की वहीं दर्जनों लोगों को बिना मास्क और बेवजह निकलने पर उठक बैठक कराया.