सतत् विकास लक्ष्य
“2015 में अनुमोदित 2030 एजेंडा और उसके 17 सतत् विकास लक्ष्य इन चुनौतियों और इनके अंतरसंबंधों के समाधान के लिए संपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण फ्रेमवर्क प्रदान करते हैं। इनके अंतर्गत सदस्य राष्ट्रों को सतत विकास के सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय पहलुओं का समाधान संतुलित ढंग से करना होगा। इन पर अमल करते हुए समावेशन और एकीकरण तथा किसी को पीछे छूटने न देने के सिद्धांतों का पालन अनिवार्य है।” – एंटोनियो गुटेरेस, संयुक्त राष्ट्र महासचिव --- Send in a voice message: https://anchor.fm/dr-rakshit-bagde/message