Historic Moment: First Ever Liver Transplant at Taluka Place (Karad) in India Dr Bipin VibhuteEpisode 30
मैं डॉ. बिपिन विभूते लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन पुणे से । आज हम भारत में लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के ऐतहासिक क्षण के बारे में बात करने जा रहे हैं।मैंने अपनी टीम के साथ _____ तारीख को भारत में पहली बार तालुका स्थल पर पहली लीवर प्रत्यारोपण सर्जरी की।सर्जरी पूरी तरह से सफल रही और आज मैं अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इस गलत जानकारी को दूर करना चाहता हूं कि बड़ी सर्जरी केवल बड़े शहरों और अस्पताल में ही की जा सकती है।गाव के लोग बड़ेहि साधारण होते है | वे सामान्य रूप से बड़े अस्पतालों में जाने से डरते हैं और आर्थिक कारणों से भी बड़े अस्पतालों में जानेसे घबराते है । लेकिन हम यह भी बताना चाहेंगे कि बिलकुल घबराएं नहीं बल्कि इस तरह की सर्जरी आपके तालुका स्थल की सुविधा पर भी यशस्वी रूप सेकी जा सकती है और इतना ही नहीं यह आर्थिक रूप से भी लोगो के लिए लाभदायक होगा |