How Much Alcohol Is Safe to Drink in Hindi | Effects of Alcohol on Liver | Dr Bipin Vibhute Pune

क्या सच में alcohol से liver खराब होता है ? कितना alcohol पीने से liver खराब होता है ? ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण सवाल अक्सर लोगो के दिमाग में होते है। हम सबको कही न कही पता होता है की alcohol से liver damage होता लेकिन कितनी मात्रा से होता है वो नहीं मालूम होता | डॉ बिपिन विभूते ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जबाब देते है | वह इस वीडियो में बताते है की कैसे alcohol का metabolism liver में ही होता है और alcohol में मौजूद एक enzyme के कारण ही liver damage होता है | धीरे धीरे इसके वजह से liver में swelling आ जाती है और fat जमा होने लगता है |इसके बाद डॉ बताते है की हमें ये जानना ज़रुरी है की एक घंटे में हमारा liver कितना alcohol झेल सकता है और alcohol की एक unit का क्या सही मतलब होता है जिससे जानना बहुत जरुरी है | इसके अलावा डॉ alcohol की safe limit के बारे में बताते है की कितनी मात्रा में alcohol लेना safe होता है, ये safe limit किन चीज़ों पर depend करती है, कैसे same limit की alcohol पीने पर भी सब लोगो पर अलग असर पड़ता है आदि |For More Visit: https://thelivertransplant.com/

2356 232