Liver Function Tests (LFT) क्या होता है? | Liver Function Tests Explained | Dr. Bipin Vibhute, Pune

लिवर एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है और ये 500 से अधिक कार्य करता है। ये हमारे body का detoxification करके सारी गंदगी body से बहार निकलता है | लेकिन इतना काम करने वाला liver कभी कभी बीमार हो जाता है जिसके लिए हमें liver function test कराने पड़ते है। आज इस वीडियो में डॉ बिपिन विभूते, LFT यानी liver function test के बारे में बताते है | वीडियो के शुरुवात में वो बताते है की liver function test करने से क्या क्या पता चलता है जैसे billirubin, AST, ALT, GGT, total protein आदि। इसके बाद डॉ बताते है की LFT क्यों कराया जाता है | वह बताते है की कैसे हर चीज़ liver पर असर करती है इसीलिए किसी भी बीमारी या परेशानी में डॉ LFT करने की सलाह देते है | इसके अलावा कुछ liver disease पता लगाने के लिए भी LFT कराया जाता जैसे fatty liver, NAFLD, NASH, Hepatitis virus आदि | इसके अलावा मोटापा है , cholesterol की दिक्क्त है, dibaetses है या heart की कोई बीमारी है तो भी LFT कराने की सलाह डॉ देते है। Visit: https://thelivertransplant.com/

2356 232