क्या पीलिया सच में बीमारी है? | Is Jaundice Really a Disease In Hindi | Dr Bipin Vibhute
पीलिया एक बीमारी नहीं है बल्कि ये एक बीमारी का लक्षण है, जो रक्त में बिलीरुबिन के बनने से होती है। बिलीरुबिन एक पीला वर्णक या पिग्मेंट है जो लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने के दौरान बनता है। आज इस वीडियो मे डॉ बिपिन विभूते jaundice यानी की पीलिया से जुडी सारी जानकारी देते है जैसे पीलिया कैसे होता है, उसके कारण क्या होते है आदि | साथ ही साथ इस वीडियो में डॉ बताते है की पीलिया होने के बाद पीलिया का कैसे पता चलता है और पता चलने के बाद हमें कोन से टेस्ट कराने चाहिए |डॉ बिपिन पीलिया के सारे ट्रीटमेंट्स के बारे में भी बताते है जैसे हमें अपने डॉ से सलाह लेनी चाहिए क्यूंकि पीलिया जिस बीमारी के कारण होता है वो पता लगाना जरुरी है ताकि उसके अनुसार treatment कर पाए | डॉ इस वीडियो में बहुत सारी बीमारियों के बारे में बात करते है जिससे पीलिया हो सकता है | साथ ही साथ पीलिया से होने वाली तकलीफो को भी राहत देने के तरीके बताता है |यही नहीं बल्कि पीलिया में कैसी डाइट लेनी चाहिए, क्या खाना चाहिए, क्या नहीं खाना चाहिए सब कुछ डॉ बताते है | वह और भी चीज़े बताते है जिससे पीलिया में राहत मिलती है |For More details visit: https://www.livertransplantpune.com/