Tumare Saath Rehkar (तुम्हारे साथ रहकर)
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना (15 सितंबर 1927 - 23 सितंबर 1983 नई दिल्ली) हिन्दी के प्रमुख कवि एवं साहित्यकारों में से एक थे। कविता संग्रह खूँटियों पर टँगे लोग के लिए आपको 1983 में साहित्य अकादमी से नवाज़ा गया। कविता - तुम्हारे साथ रहकर कवि - सर्वेश्वर दयाल सक्सेना अनुवाचन - एकांत