महिषासुरमर्दिनी की कथा
देवी दुर्गा और दानव महिषासुर की यह कथा, श्रीमद देवी भागवतम में आती है. देवी भागवतम हिन्दुओं की अट्ठारह पुराणों में से एक है. इसकी रचना मुनि वेद व्यास ने की है, जो महाभारत के रचयिता भी हैं. १८ पुराणों में देवी भागवतम सर्वोत्तम है और धर्म, काम, अर्थ और मोक्ष प्रदायक है. मैं, वैलेंटिना त्रिवेदी, आपको नवरात्रि के नौ दिनों में नौ भागों में यह कथा सुनाऊँगी.